IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें कैसा है रिकॉर्ड
IND vs SA: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गवाने के बाद भारतीय टीम अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम अब साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. जहां वह 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच कल 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा.
𝗣𝗿𝗲𝗽𝘀 𝗕𝗲𝗴𝗶𝗻! 👍👍#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/GQxM27g4lI
— BCCI (@BCCI) November 5, 2024
कोच गौतम गंभीर इस बार टीम के साथ नहीं होंगे, क्योंकि वह न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में व्यस्त थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को इस टी20 सीरीज के लिए टीम का कोच नियुक्त किया गया है.
पिछली 5 सीरीज से भारत का दबदबा
पिछले 5 टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने दो में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि तीन ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं. दोनों देशों के बीच 9 टी20 सीरीज हो चुकी हैं, जिनमें से भारत ने 4 जीती हैं, अफ्रीका ने 2 सीरीज जीती हैं और 3 सीरीज ड्रॉ पर रही हैं. आखिरी बार अक्टूबर 2015 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
युवा खिलाड़ियों की एंट्री
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवाओं को मौका दिया गया है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक को पहली बार सीनियर टीम में जगह दी गई है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में शामिल किया गया है.
भारत-साउथ अफ्रीका का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. एक मैच बेनतीजा रहा है. साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का रिकॉर्ड और भी शानदार है, जहां भारत ने 15 मैचों में से 10 जीते हैं और 4 हारे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: स्टार्क-पंत और श्रेयस दो करोड़ के बेस प्राइस पर, स्टोक्स लेंगे ब्रेक, इस कीमत पर रजिस्टर हुए सारे खिलाड़ी
भारत और साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल.
साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.