IND vs SA: क्या रायपुर वनडे में ऋषभ पंत को मिलेगा मौका? देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs SA: घरेलू क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए, टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका दे सकती है, लेकिन अगर वह रायपुर वनडे में भी रन बनाने में नाकाम रहे तो पंत को मौक मिल सकता है.
IND vs SA Rishabh Pant

ऋषभ पंत

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बुधवार, 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रांची में पहला वनडे जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब दूसरे वनडे में टीम की नजरे सीरीज अपने नाम करने पर होंगी.

पहले वनडे में विराट कोहली के शानदार शतक और रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था, हालांकि साउथ अफ्रीका अंत तक मैच में बनी रही थी. अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करती है.

क्या टीम में होगा बदलाव?

पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जो एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज हैं. गायकवाड़ इस मौके पर कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी अपना विकेट गवा बैठे. माना जा रहा है कि रायपुर वनडे में टीम इंडिया शायद ही को बदलाव करे, लेकिन अगर कोई बदलाव होता है तो वह ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ऋषभ पंत को शामिल करना हो सकता है.

घरेलू क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए, टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका दे सकती है, लेकिन अगर वह रायपुर वनडे में भी रन बनाने में नाकाम रहे तो पंत को मौक मिल सकता है. इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी पहले मैच कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन इस सीरीज में शायद ही उनको बाहर किया जाए.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रायपुर पहुंचने पर बच्चों ने विराट कोहली का किया जोरदार स्वागत, स्टार क्रिकेटर का ऐसा था रिएक्शन, Video

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़/ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

ज़रूर पढ़ें