IND vs SA: रायपुर पहुंचने पर बच्चों ने विराट कोहली का किया जोरदार स्वागत, स्टार क्रिकेटर का ऐसा था रिएक्शन, Video
विराट कोहली
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही रोमांचक वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला अब रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कल खेला जाना है. इस मैच के लिए जब टीम इंडिया रायपुर पहुंची, तो फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लेकिन, जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह था दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली का शानदार स्वागत. टीम होटल में बच्चों ने कोहली का जोरदार स्वागत किया.
बच्चों ने फूलों से किया स्वागत
रायपुर में टीम इंडिया के होटल पहुंचने पर, बच्चों ने भारतीय खिलाड़ियों का खास अंदाज़ में स्वागत किया. लेकिन इस बीच ‘किंग कोहली’ के लिए बच्चों का प्यार देखते ही बन रहा था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे फैंस विराट कोहली को गुलाब का फूल देते हुए नज़र आ रहे हैं.
this is how fans welcomed kohli in raipur😭🫶🏻 pic.twitter.com/Y1YNCNUcxd
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) December 2, 2025
इस स्वागत के दौरान, एक छोटी बच्ची विराट कोहली को फूल देते हुए इतनी भावुक हो गई कि उसकी आँखें नम हो गईं. यह दृश्य वाकई दिल को छू लेने वाला था. बच्चों को प्यार देखते हुए कोहली ने भी थोड़ी देर रुक कर सारे बच्चों से फूल लिए और उनका धन्यवाद किया.
पहले वनडे में जड़ा था शानदार शतक
बता दें कि रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 गेंदों पर 135 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने अपनी 52वीं वनडे सेंचुरी जड़ी थी. इस शानदार पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनकी इस पारी की बदौलत ही भारत ने 17 रनों से पहला मैच जीता था.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: रायपुर वनडे में फिर जलवा बिखेरने को तैयार रोहित शर्मा, इन बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी नजरें