IND vs SA: पहले T20 में रमनदीप कर सकते हैं डेब्यू, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

IND vs SA: इस सीरीज में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह के डेब्यू करने की संभावना है. रमनदीप सिंह का यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा, जिससे उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.
BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 8 नवंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के डरबन स्थित किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 8 बजे होगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी. इस सीरीज में भारत ने कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है.

ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर पर नजर

भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा संभालेंगे. मिडिल ऑर्डर की कमान कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह के हाथों में होगी. इन खिलाड़ियों से टीम को मजबूती मिलेगी और उनके अनुभव से भारत को एक संतुलित बल्लेबाजी लाइन-अप मिल सकती है.

गेंदबाजी में भारतीय टीम मजबूत

गेंदबाजी में भारत के पास अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं. ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को मुश्किलों में डाल सकते हैं. खासकर अक्षर पटेल की स्पिन गेंदबाजी और अर्शदीप सिंह की डेथ ओवरों में गेंदबाजी टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है.

रमन कर सकते हैं डेब्यू

इस सीरीज में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह के डेब्यू करने की संभावना है. रमनदीप सिंह का यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा, जिससे उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

यह भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में Virat Kohli को झटका, 10 साल बाद टॉप 10 से बाहर, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर पाएंगे वापसी?

भारत-साउथ अफ्रीका का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. एक मैच बेनतीजा रहा है. साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का रिकॉर्ड और भी शानदार है, जहां भारत ने 15 मैचों में से 10 जीते हैं और 4 हारे हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

साउथ अफ्रीकी: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन/गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबा पीटर, केशव महाराज और ओटनील बार्टमैन.

ज़रूर पढ़ें