IND vs SA: रांची में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ODI में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

IND vs SA: आज रांची में साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने 4 विकेट गवाकर 233 रन बना लिए हैं.
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

IND vs SA: आज रांची में साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने 4 विकेट गवाकर 233 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का एक बहुत पुराना और प्रतिष्ठित वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही वनडे में रोहित सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

अफरीदी का रिकॉर्ड टूटा

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शाहिद अफरीदी ने अपने पूरे वनडे करियर में 351 छक्के लगाए थे. लेकिन रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी में तीन छक्के जड़ते हुए, 352वां छक्का लगाते ही, यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. रोहित की इस ऐतिहासिक पारी के दौरान, रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्होंने 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: लगातार 19 ODI मैचों में टॉस हार चुकी है टीम इंडिया, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से शुरू हुआ था सिलसिला

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन

ज़रूर पढ़ें