IND vs SA: ड्रॉप होने के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी, अब ऋतुराज गायकवाड़ की 16 महीने बाद टीम में हुई वापसी

IND vs SA: कहते हैं ना – “मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, बस उसका फल आने में थोड़ा वक्त लगता है.” ऋतुराज गायकवाड़ की कहानी इसी एक लाइन में समा जाती है.
Ruturaj Gaikwad returns to Team India after 2 years IND vs SA comeback story

ऋतुराज गायकवाड़

IND vs SA: कहते हैं ना – “मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, बस उसका फल आने में थोड़ा वक्त लगता है.” ऋतुराज गायकवाड़ की कहानी इसी एक लाइन में समा जाती है. 2021 में धमाकेदार डेब्यू के बाद टीम इंडिया का भविष्य माने जा रहे क्लासी ओपनर गायकवाड़ ड्रॉप हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे. अब गायकवाड़ की 16 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उनको भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

16 महीने बाद टीम में वापसी

ऋतुराज गायकवाड़ की यह वापसी उनके इंटरनेशनल करियर के लिए बेहद अहम है. उन्होंने भारतीय टीम का आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल जिम्बाब्वे के दौरे पर खेला था. लेकिन यह टी20 सीरीज थी. वहीं वनडे की बात करें तो आखिरी वनडे 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. हाल के समय में गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीक ए के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में गायकवाड़ ने 201 रन बनाए. गिल की चोट के चलते उनको टीम में एंट्री मिली है. उनके पास खुद को साबित करने बड़ा मौका है. उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 115 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल को आराम, राहुल को मिली कमान

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल

वनडे सीरीज का शेड्यूल

30 नवंबर- रांची
3 दिसंबर- रायपुर
6 दिसंबर- विशाखापट्नम

ज़रूर पढ़ें