IND vs SA: साउथ अफ्रीकन फील्डर्स पर भारी कोहली की फिटनेस, एक की जगह भारत को मिल गए 3 रन

IND vs SA: आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट गवाकर 193 रन बना लिए हैं.
IND vs SA Virat Kohli

विराट कोहली

IND vs SA: आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट गवाकर 193 रन बना लिए हैं. रितुराज गायकवाड़ (73) और विराट कोहली (61) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

इस मैच में भारतीय पारी के 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक साधारण-सा सिंगल, साउथ अफ्रीकी टीम की दो गलतियों के कारण तीन रन में बदल गया! यह मोमेंट भारतीय टीम के लिए बोनस साबित हुआ, और इसकी शुरुआत हुई ‘किंग कोहली’ की हमेशा की तरह की शानदार फुर्ती से.

“स्लॉपी” फील्डिंग ने दिया बोनस

जब मैच में 22वां ओवर चल रहा था, तब साउथ अफ्रीका के बॉलर एडेन मार्करम की गेंद पर विराट कोहली ने सिर्फ उसे स्क्वायर लेग की तरफ हल्के हाथ से खेल दिया. यह एक साधारण सिंगल लग रहा था, और दोनों बल्लेबाजों ने तुरंत एक रन पूरा किया. फिर साउथ अफ्रीका की “स्लॉपी” फील्डिंग ने भारत को बोनस दिया. दे ज़ोरज़ी ने ऐसा थ्रो किया जो कीपर तक नहीं पहुंचा और भारत को दूसरा रन मिल गया. इसके बाद ओवर थ्रो पर कोहली और रितुराज ने तीसरा रन पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: किंग कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी, 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

ज़रूर पढ़ें