IND vs SA T20: टीम इंडिया के लिए ‘गुड न्यूज’, पूरी तरह फिट हुए शुभमन गिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे वापसी
शुभमन गिल
IND vs SA T20: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार शुभमन गिल पूरी तरह फिट नजर गए हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं. आज साउथ अफ्रीका और भारत के बीच कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. जिसमें गिल भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान गिल को गर्दन में चोट लगी थी. जिसके बाद वे टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज से बाहर हो गए थे. लेकिन अब फैंस और टीम के लिए गुड न्यूज है कि गिल जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. टीम के करीबी सूत्रों का कहना है कि गिल अब दर्द से पूरी तरह उबर चुके हैं और नेट में उनकी टाइमिंग पहले जैसी धारदार दिख रही है.
T20I Series ready 💪#TeamIndia is geared 🆙 #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/xZjIITGDcS
— BCCI (@BCCI) December 8, 2025
T20 में गिल की भूमिका क्यों अहम है?
T20 फॉर्मेट में भारत को एक ऐसे ओपनर की जरूरत है जो पॉवरप्ले में तेजी से रन बना सके, स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ टिक कर खेल सके, और बड़े टूर्नामेंट में मैच विनर की भूमिका निभा सके. शुभमन गिल की तकनीक और स्कोरिंग रेंज उन्हें इस भूमिका का सबसे मजबूत दावेदार बनाती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए लिस्ट फाइनल, 350 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह