IND vs SA: खास क्लब में शामिल हुई टीम इंडिया, घर के बाहर 100 टी20 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए 4 मैचों की T20I सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने 11 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस मैच में शानदार 107 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए. इस जीत के साथ भारत टी20 क्रिकेट के एक खास क्लब में भी शामिल हो गया है.
#TeamIndia emerge victorious in a high-scoring thriller in Centurion 🙌
They take a 2⃣-1⃣ lead in the series with one final T20I remaining in the series 👏👏
Scorecard – https://t.co/JBwOUChxmG#SAvIND pic.twitter.com/StmJiqhI7q
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
तीसरे T20I मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम भी शानदार खेल दिखाया कलासेन और मार्को जेनसन ने तूफानी पीरियां खेली, लेकिन अंत में 208 रन बनाकर 7 विकेट खो दिए.
टी20 में भारत का शतक
सेंचुरियन में मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में घर के बाहर 100 जीत का आंकड़ा छू लिया. भारतीय टीम घर के बाहर 100 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले यह कारनामा सिर्फ पाकिस्तान ने किया था, जिसने विदेशी मैदानों पर 203 मैचों में 116 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
भारत ने 152 मैचों में 100 जीत दर्ज कर इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. तीसरे पायदान पर अफगानिस्तान है, जिसके नाम 138 मैचों में 84 जीत हैं. ऑस्ट्रेलिया 137 मैचों में 71 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं, इंग्लैंड 129 मैचों में 67 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है.
टी20 में घर के बाहर सबसे ज्यादा जीत
पाकिस्तान- 116 जीत (203 मैच)
भारत- 100 जीत (152 मैच)
अफगानिस्तान- 84 जीत (138 मैच)
ऑस्ट्रेलिया- 71 जीत ( 137 मैच)
इंग्लैंड- 67 जीत ( 129 मैच)
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी मामले में महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड हाई कोर्ट से नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला