IND vs SA: सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, रमनदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू, देखिए संभावित प्लेइंग-11
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 13 नवबंर को सेंचुरियन में खेला जाएगा. सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर केवल एक टी20 मैच खेला है, जो 2018 में हुआ था और इसमें साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8.30 बजे से शुरू होगा. सीरीज के शुरुआती दो मैचों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.
📍 Centurion
Gearing up for the 3⃣rd T20I 💪 👌#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/4SUx9hDsCU
— BCCI (@BCCI) November 12, 2024
दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत के करीब पहुंचकर 3 विकेट से मैच गंवाया था. हालांकि भारतीय टीम ने पहला मुकाबला अपने नाम किया था, और अब तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने का लक्ष्य होगा. सूर्यकुमार यादव को इस बार प्लेइंग इलेवन में किसी बड़े बदलाव के बिना संतुलित टीम उतारनी होगी.
बैटिंग में सुधार की जरूरत
दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर नजर आई थी. कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास रमनदीप सिंह जैसे ऑलराउंडर को शामिल कर बल्लेबाजी में मजबूती लाने का विकल्प है, हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा. अगर टीम में कोई बदलाव होता है तो अब तक इस सीरीज में फ्लोप साबित हुए अभिषेक शर्मा की जगह रमनदीप सिंह को मौकी दिया जा सकता है. टीम का फोकस दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करने पर होगा.
शानदार रही है गेंदबाजी
भारतीय टीम की गेंदबाजी इस सीरीज में अब तक खेले गए दो मैचों में शानदार रही है. पहले दोनों मैचों में भारतीय गेदबाजों ने साउथ अफ्रीका को चेज करने से रोकने में अहन भूमिका निभाई है. पहले मैच में तो कामयाब रहे और दूसरे में चूक गए. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने अब तक सूसे ज्यादा 8 विकेट निकाले हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा/रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान और वरुण चक्रवर्ती.
कैसी होगी पिच?
अब तक इस सीरीज में कोई भी मैच बारिश से प्रभावित नहीं हुआ है. तीसरे मैच में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. सेंचुरियन की पिच पर चेज करना आसान हुआ है. अब तक खेले 14 टी20 मुकाबलों में से 7 चेज करते हुए और 7 पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए हैं. जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
यह भी पढ़े: धोखाधड़ी मामले में महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड हाई कोर्ट से नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. पिछले 5 सीरीज में भारतीय टीम ने कोई भी सीरीज नहीं हारी है. इन सीरीज में से 2 में भारत को जीत मिली है, जबकि 3 ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिनमें भारत ने 4 सीरीज जीती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज में जीत हासिल की है. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.