IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का बड़ा कारनामा, वसीम अकरम को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह
IND vs SA: आज कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन मेहमानों का यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपा दिया. साउथ अफ्रीका पहले ही दिन 159 रन पर ऑलआउट हो गई. बुमराह ने 5 विकेट के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
वसीम अकरम को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह ने इस दमदार प्रदर्शन के साथ कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस पारी में 5 विकेट के साथ वे सेना देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकट लेने वाले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है. अकरम में सेना देशों के खिलाफ 12 बार पांच विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में बुमराह के अलावा कपिल देव 11 बार के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
It's Jasprit Bumrah yet again! 💪
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
Tony de Zorzi walks back and #TeamIndia have 5⃣ wickets now! 👌
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/qvQ2kW7BUa
SENA के खिलाफ सबसे ज़्यादा बार 5 विकेट लेने वाले एशियाई
13 बार – जसप्रीत बुमराह*
12 बार – वसीम अकरम
11 बार – कपिल देव
9 बार – वकार यूनिस
8 बार – इमरान खान
WTC में सबसे ज़्यादा बार 5 विकेट
13 बार – जसप्रीत बुमराह (76 पारी)*
11 बार – रवि अश्विन (78 पारी)
10 बार – पैट कमिंस (95 पारी)
10 बार – नाथन लियोन (95 पारी)
यह भी पढ़ें: एमपी के ‘गोल्डन बॉय’ सोहेल खान ने कूडो वर्ल्ड कप 2025 में जीता रजत पदक, अक्षय कुमार ने किया सम्मानित
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (डब्ल्यू), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज