IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत की हुई वापसी

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं, चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
IND vs SA Test Series Squad Announced

टीम इंडिया (Photo-BCCI)

IND vs SA: बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम इस दौरे पर 2 टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं, चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

पंत की होगी वापसी

भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत की इस सीरीज में वापसी हो रही है. पंत को इंग्लैंड दौरे पर पैर में गहरी चोट लगी थी. जिसके चलते वे लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए थे. उन्हें हाल ही में खत्म हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर रखा गया था. अब जब उनकी टीम में वापसी से साफ हो गया है कि वे पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं. पंत की वापसी से युवा ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सकता है. जुरेल ने पंत की गैरमौजूदगी में शानदार खेल दिखाया था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप

यह भी पढ़ें: IPL 2026: डेवाल्ड ब्रेविस से लेकर आयुष म्हात्रे तक…मिनी ऑक्शन से पहले टीमें इन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट (14-18 नवंबर)- कोलकाता
दूसरा टेस्ट (22-26 नवंबर)- गुवाहाटी

ज़रूर पढ़ें