IND vs SA: वरुण चक्रवर्ती तीसरे टी20 में 2 विकेट लेते ही अश्विन को छोड़ देंगे पीछे, बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है. अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों ही टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की है, जिससे सीरीज बराबरी पर है. भारतीय टीम ने पहला मुकाबला सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 61 रनों से जीता और दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, पर इस मैच में भी वरुण ने अपना जलवा बरकरार रखा और पांच विकेट हासिल किए. तीसरे मैच में वरुण एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.
With the T20I series evenly poised, a cracking contest awaits at Centurion ⏳
Third #SAvIND T20I coming up 🔜#TeamIndia pic.twitter.com/bU9ElOIRIg
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
वरुण चक्रवर्ती के पास है इतिहास रचने का मौका
वरुण चक्रवर्ती इस सीरीज में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच रहे हैं. अब तक खेले गए दो मैचों में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं, जिससे वह एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं. यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम है, जिन्होंने क्रमशः श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ-नौ विकेट लिए थे. यदि वरुण इस सीरीज के अगले दो मैचों में सिर्फ 2 और विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और इतिहास रच देंगे.
सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
इस सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. यहां भारतीय टीम ने पिछला टी20 मैच साल 2018 में खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने 188 रन बनाए थे. हालांकि, इस स्कोर के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था, और अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. उस समय हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, और इस बार भी वह इस सीरीज का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, रमनदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू, देखिए संभावित प्लेइंग-11