IND vs SA: रांची में फिर गरजा Virat Kohli का बल्ला, 52वें वनडे शतक के साथ ‘किंग’ ने मास्टर ब्लास्टर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली
IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के ‘रन मशीन’ विराट कोहली ने रांची में एक बार फिर इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 52वां शतक जड़ा दिया है. इस यादगार पारी के साथ, उन्होंने क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.
धोनी के शहर में कोहली का जलवा
विराट कोहली ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 7 छक्कों के साथ 135 रनों का धमाकेदार पारी खेली. यह सिर्फ एक शतक नहीं है, बल्कि इसके साथ वनडे क्रिकेट में किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यदा शतक (52) लगाने का एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड था. इससे पहले, यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे. कोहली का यह शतक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका कुल 83वां शतक भी है. इसके अलावा यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके करियर का 6वां शतक है.
𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗! 💯
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
Ranchi Rises to a King Kohli special! 👑
8⃣3⃣rd international CENTURY for Virat Kohli 🫡
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/HeAExB9NPr
एक फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा सेंचुरी
52 – विराट कोहली (ODI)*
51 – सचिन तेंदुलकर (टेस्ट)
49 – सचिन तेंदुलकर (ODI)
45 – जैक्स कैलिस (टेस्ट)
41 – रिकी पोंटिंग (टेस्ट)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा ODI शतक
6 – विराट कोहली (30)*
5 – डेविड वॉर्नर (30)
5 – सचिन तेंदुलकर (57)
4 – केन विलियमसन (19)
यह भी पढ़ें: IND vs SA: लगातार 19 ODI मैचों में टॉस हार चुकी है टीम इंडिया, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से शुरू हुआ था सिलसिला
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन