IND vs SL 1st ODI: टाई हुआ भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे, असलंका ने दो गेंदों में तोड़ दी टीम इंडिया की उम्मीदें
IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो में खेला गया. भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच एक रोमांचक मुकाबले के बाद मैच टाई हो गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए. जवाब में उतरी भारतीय टीम ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन 230 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. ये दूसरा मौका था जब भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच टाई हुआ. इससे पहले 14 फरवरी 2012 को एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था.
Things went down to the wire in Colombo as the match ends in a tie!
On to the next one.
Scorecard ▶️ https://t.co/4fYsNEzggf#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/yzhxoyaaet
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने जल्दी ही दो विकेट गंवा दिए. लेकिन पथुम निसांका ने एक छोर संभाले रखा और महत्वपूर्ण योगदान दिया. हालांकि, मध्यक्रम में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा और टीम 230 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी. भारत के लिए अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को दो-दो विकेट मिले.
जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और तेजी से रन बनाए. उनके आउट होने के बाद भी भारतीय मध्यक्रम ने जिम्मेदारी संभाली और टीम ने लगातार विकेट खोने के बावजूद मैच को रोमांचक बनाए रखा. मैच के अंत में शिवम दुबे ने तेजी से रन बनाकर भारत की जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन स्कोर बराबरी पर असलंका ने लगातार दो विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया. भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका था और मैच टाई हो गया.
पहले वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो
यह भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या? रोहित-सूर्यकुमार समेत इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी टीम