IND vs SL 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, पंत को मिल सकता है मौका, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

IND vs SL 2nd ODI: भारतीय टीम ने पहले मैच में बल्लेबाजी में कुछ समस्याओं का सामना किया. बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो सकती है और शिवम दुबे को बाहर बिठाया जा सकता है.
IND vs SL 2nd ODI

IND vs SL 2nd ODI

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरिज का दूसरा मैच कोलंबो में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेला पहला वनडे मुकाबला रोमांचक ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ. टीम इंडिया इस मैच को जीत कर सीरिज मे 1-0 की बढत बनाना चाहेगी. दोनों टीमों में कुछ बदलाव संभव हैं.

भारतीय टीम ने पहले मैच में बल्लेबाजी में कुछ समस्याओं का सामना किया. मध्यक्रम में बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा और टीम निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही.  बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो सकती है और शिवम दुबे को बाहर बिठाया जा सकता है. गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भी अच्छी लड़ाई लड़ी. भारतीय गेंदबाजों को विपक्षी बल्लेबाजों की कमजोरियों का अधिक अध्ययन करने की जरूरत है और उनके अनुसार अपनी योजना बनानी होगी. स्पिन विभाग को भी अधिक प्रभावी होना होगा. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की जरूरत है.

श्रीलंकाई टीम ने पहले मैच में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया. टीम ने शुरुआत अच्छी की और मध्यक्रम में भी योगदान मिला. लेकिन टीम को अपनी फिनिशिंग पर काम करने की जरूरत है.  गेंदबाजी में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण जीत

दूसरा वनडे मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. भारत और श्रीलंका दोनों ही सीरीज में बढ़त बनाने के लिए इस मैच को जीतना चाहेंगे. मैच में बारिश होने का अनुमान भी है. इससे खेल पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह मुकाबला भी कम स्कोर वाला हो सकता है. दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 169 वनडे मैच खेले गए हैं.  भारत ने 99 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं जबकि 11 मैच बेनतीजा और दो मैच टाई रहे हैं.

दूसरे वनडे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंकापथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, महीष तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज

यह भी पढ़ें- India in Olympics: नौवें दिन एक्शन में लक्ष्य सेन और Lovlina Borgohain, पक्का हो सकता है एक और मेडल, देखें पूरा शेड्यूल

ज़रूर पढ़ें