India Squad for Sri Lanka Tour: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार को टी20 की कमान, श्रेयर अय्यर की ODI में वापसी
IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई के ऐलान का फैंस को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि वे यह जानने को उत्सुक थे कि टी20 टीम की कमान किसे मिलती है. बीसीसीआई के ऐलान के मुताबिक, टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को मिली है, जिसके बारे में पहले से ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था.
सूर्यकुमार यादव को मिली टी20 कप्तानी
टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को आखिरकार भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है. रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का दायित्व सौंपा है. यह देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.
रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरेगी वनडे टीम
रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी का दायित्व संभालते रहेंगे. श्रीलंका दौरे पर भी रोहित शर्मा ही वनडे टीम की अगुवाई करेंगे. पहले ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे से आराम लेंगे. लेकिन अब रोहित और कोहली दोनों दिग्गज वनडे खेलेंगे.
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें- ICC New Chairman: भारत के हाथों में होगी आईसीसी की कमान, जय शाह बनेंगे नए चेयरमैन? जानें क्यों हो रही चर्चा
श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
पहला टी20 मैच – 27 जुलाई, पल्लेकेले
दूसरा टी20 मैच – 28 जुलाई, पल्लेकेले
तीसरा टी20 मैच – 30 जुलाई, पल्लेकेले
पहला वनडे मैच – 2 अगस्त, कोलंबो
दूसरा वनडे मैच – 4 अगस्त, कोलंबो
तीसरा वनडे मैच – 7 अगस्त, कोलंबो