IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर ओपनिंग कर सकते हैं ये युवा बल्लेबाज! ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां 3 टी20 मैचों की रोमांचक सीरीज का आगाज होने वाला है. 27 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे पर भारतीय टीम पहली बार गौतम गंभीर की कोचिंग में मैदान में उतरेगी. गंभीर पर अपनी कोचिंग में पहली सीरीज जीतने और भारतीय टीम के लगातार जीत का सिलसिला बनाए रखने का दबाव होगा. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की एक सीरीज भी खेलेगी.
𝗛𝗲𝗮𝗱 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 𝗚𝗮𝘂𝘁𝗮𝗺 𝗚𝗮𝗺𝗯𝗵𝗶𝗿 𝗧𝗮𝗸𝗲𝘀 𝗖𝗵𝗮𝗿𝗴𝗲! 💪#TeamIndia | #SLvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/sbG7VLfXGc
— BCCI (@BCCI) July 23, 2024
टी20 सीरीज में कौन करेगा ओपनिंग?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 से संन्यास के बाद, सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि अब टी20 में कौन ओपनिंग करेगा. रोहित और विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ओपनिंग का जिम्मा उठाया था. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. दोंनो युवाओं ने हाल ही में खत्म हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था.
सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी
सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का स्थायी कप्तान बनाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या को छोड़कर सूर्यकुमार को कप्तान बनाना एक बड़ा फैसला है. हार्दिक पांड्या की फिटनेस और लगातार उनकी उपलब्धी को देखते हुए, यह फैसला लिया गया है. हालांकि अब यह देखना होगी कि सूर्यकुमार स्थायी कप्तान के रूप में टीम को कैसे लीड करते हैं.
पहले टी20 में संभावित भारतीय प्लेइंग-11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (WK), सूर्यकुमार यादव (C), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
वनडे सीरीज का भी होगा आयोजन
टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा. पहला वनडे 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करते नजर आएंगे. रोहित और विराट दोंनो ने ही वर्ल्ड कप 2023 के बाद कोई भी वनडे नहीं खेला है. दोंनो दिग्गज 9 महीने बाद वनडे में वापसी करेंगे. ये भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है.
कब और कहां होंगे मैच?
टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. सभी तीन टी20 मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. इन्हें आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म सोनी लिव और सोनी सिनेट्रिक्स टीवी नेटवर्क पर देख पाएंगे.
श्रीलंका दौरे का शेड्यूल
27 जुलाई – पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई – दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई – तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त – पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त – दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त – तीसरा वनडे, कोलंबो
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें- ओलंपिक संघ की मदद के लिए आगे आया BCCI, जय शाह ने किया 8.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान