IND vs WI 1st Test: अहमदाबाद टेस्ट में दूसरे दिन भारत ने बनाई 286 रन की बढ़त, राहुल के बाद जडेजा-जुरेल ने भी जड़े शतक
ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा
IND vs WI 1st Test: अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. आज दूसरे दिन के खेल के बाद भारत ने 5 विकेट गवाकर 448 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडे़जा (109) और वाशिंगटन सुंदर (09) नाबाद हैं. टीम की बढ़च 286 रन की हो चुकी है.
टीम इंडिया ने पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी की है. ओपनर केएल राहुल, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़े हैं. वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेली है. बता दें कि पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे.
That's Stumps on Day 2!
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
1⃣0⃣0⃣s from KL Rahul, Dhruv Jurel, and Ravindra Jadeja ✅#TeamIndia with a massive lead of 286 runs 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cyPiBC6V4I
यह भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने क्रिकेट में किया ‘आजाद कश्मीर’ का जिक्र, मचा बवाल, एक्शन की मांग पर अब दी सफाई
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज: टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स