IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने दिखाया दम, भारत में 12 साल बाद ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

IND vs WI: वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए. इस प्रदर्शन के साथ ही मेहमानों ने भारत के खिलाफ बड़ा कारनामा किया है. वह ऐसा करने वाली पिछले 12 साल में पहली टीम है.
IND vs WI

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

IND vs WI: दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. आज चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत को जीत के लिए 58 रन की दरकार है. केएल राहुल और साई सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे हैं. उम्मीद है कि भारत आखिरी दिन के खेल की शुरुआत में ही जीत हासिल कर लेगा. वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए. इस प्रदर्शन के साथ ही मेहमानों ने भारत के खिलाफ बड़ा कारनामा किया है. वह ऐसा करने वाली पिछले 12 साल में पहली टीम है.

वेस्टइंडीज ने बल्ले से दिखाया दम

दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर ही सिमट गई. जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि इतने रन वेस्टइंडीज के लिए काफी होंगे. लेकिन वेस्टइंडीज ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया है. भारत के फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज को दो शुरुआती झटके लगे. फिर कैंपबेल और होप दोनों बल्लेबाजी विकेट पर चिपक गए.

दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े और वेस्टइंडीज के स्कोर को 300 पार तक पहुंचा दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज के 9 विकेट गिर चुके थे. लेकिन ग्रीव्स और फिलिप सील्स ने आखिरी विकेट के लिए लगभग 80 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 390 तक पहुंचा दिया. इस कारनामें से उन्होंने टीम इंडिया की 12 साल पुरानी स्ट्रीक को तोड़ दिया है.

12 साल बाद किया बड़ा कारनामा

वेस्टइंडीज ने दसरी पारी में 390 रन का स्कोर बनाया. इसके साथ वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट की दूसरी पारी में 350 का आंकड़ा पार करने वाली पिछले 12 साल में पहली टीम बन गई है. इससे पहले यह कारनामा 2013 के टेस्ट दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने किया था. हैदराबाद में खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 420 रन का स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने दिखाया दम, भारत में 12 साल बाद ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स

ज़रूर पढ़ें