IND vs SA Final: विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन बनी भारत की बेटियां, साउथ अफ्रीका को फाइनल में दी मात
भारतीय टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final LIVE: भारतीय महिला टीम ने ODI वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. ये पहला मौका है जब हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीता है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी खिताब अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके और 58 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली. वहीं शेफाली वर्मा ने 2 विकेट झटके और श्री चरणी ने एक शिकार किया.
शेफाली की शानदार फिफ्टी
बल्लेबाजी में भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. 2 विकेट झटकने वाली शेफाली प्लेयर ऑफ द फाइनल भी रहीं. वहीं दीप्ति को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. दीप्ति शर्मा ने फाइनल में 5 विकेट लेने के साथ ही 58 रनों की पारी भी खेली. इसके अलावा, स्मृति मंधाना ने 45 रन की उपयोगी पारी खेली. जबकि आखिरी ओवरों में ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर भारत को 300 के स्कोर के करीब पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: अमनजोत ने वोलवार्ट का कैच नहीं, वर्ल्ड कप की ‘ट्रॉफी’ लपक ली थी, दक्षिणी अफ्रीकी कप्तान को नहीं हो रहा था यकीन, VIDEO
भारतीय टीम बनी चैंपियन
भारतीय टीम सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची थी. वहीं, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात दी थी. भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी और आखिरकार होम ग्राउंड पर भारतीय टीम ने पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया.