Shreyas Iyer ने छोड़ी India A की कप्तानी, लौटे मुंबई, जानें क्यों लिया ये फैसला
श्रेयस अय्यर
Shreyas Iyer: बीसीसीआई ने इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है. टीम के ऐलान ने सभी को चौंका दिया है. अब दूसरे मैच में ध्रुव जुरेल टीम की कमान संभालेंगे. जुरेल को पहले टीम का उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन अब अय्यर के बाहर होने के बाद वे टीम की कमान संभालेंगे. क्योंकि श्रेयस अय्यर ने अपना नाम वापस ले लिया है.
टीम से बाहर हुए अय्यर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे लाल गेंद को मैच में अब श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को पहला मैच खत्म होने के बाद अय्यर टीम को छोड़ मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. अय्यर के अचानक टीम का साथ छोड़ने से कई सवाल उठ रहे हैं. घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत से पहले अय्यर का ये कदम उनकी मुश्किलें बड़ा सकता है. यह कदम टेस्ट टीम में एंट्री की दावेदारी को नुकसान पहुंचा सकता है.
पहला मैच रहा ड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अनाधकारिक टेस्ट ड्रॉ रहा. इस हाई स्कोरिंग मैच में भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन साधारण रहा था. अय्यर मात्र 8 रन की पारी खेली. वहीं, भारत के लिए देवद्त पड्डिकल और उपकप्तान ध्रुव जुरेल ने शतकीय पारी खेली. अब अगला मैच 23 सितंबर से खेला जाएगा.
दूसरे मैच के लिए इंडिया ए की टीम
आयुष बडोनी, बी साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव चंद जुरेल (सी, विकेटकीपर), गुरनूर बराड़, के एल राहुल, के नितीश कुमार रेड्डी, एम प्रसीद, एमडी सिराज, एमजे सुथार, एन जगदीसन
यह भी पढ़ें: “अंपायर से हाथ मिला लो”, No Handshake विवाद के बीच कोच गौतम गंभीर का वीडियो वायरल