IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों ने किए बदलाव, तीसरे मुकाबले में बुमराह और आर्चर दिखाएंगे दम

तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने अपने टीम में एक-एक बदलाव किए हैं. इंग्लैंड की टीम में आर्चर और इंडिया में बुमराह की वापसी हुई है.
Jofra Archer and Jasprit Bumrah

जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह

IND vs ENG: आज लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने अपने टीम में एक-एक बदलाव किए हैं. इंग्लैंड की टीम में आर्चर और इंडिया में बुमराह की वापसी हुई है.

बुमराह की हुई वापसी

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है. उन्हें वर्क लोड मेनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. उनके लिए प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया गया है. उन्होंने इस दौरे पर अब तक खेले दो मैचों में काफी औसत प्रदर्शन किया है. बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी में अनुभव देखने को मिलेगा. जब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है तो टीम के पास उनके आने से बढ़त लेने का सुनहरा मौका है.

टंग की जगह आर्चर शामिल

इंग्लैंड की टीम में जोश टंग बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाजी जोफ़्रा आर्चर की वापसी होगी. आर्चर पूरे चार साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट खेलते नजर आएंगे. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच भारत के ही खिलाफ अहमदाबाद में 2021 में खेला था. अब उनकी वापसी से इंग्लैंड की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. जो भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test LIVE: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

ज़रूर पढ़ें