इस साल फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आया बड़ा अपडेट
भारत और पाकिस्तान
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को आसान मुकाबले में 6 विकेट से रौंद दिया. भारत-पाकिस्तान इस साल फिर आमने-होंगे. एसीसी में एशिया कप 2025 का ऐलान कर दिया है. इसे सितंबर 2025 में आयोजित किया जा सकता है. इस बार का एशिया कप टी20 फोर्मैट में आयोजित होगा, जिसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे.
न्यूट्रल वेन्यू पर होगा आयोजित
एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास थी, लेकिन भारतीय टीम चैंपियस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम भी भारत नहीं आएगी. हालांकि, अभी तक टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए किसी न्यूट्रल वेन्यू का चुनाव नहीं हुआ है.
ऐसा संभव है कि चैंपियस ट्रॉफी की तर्ज पर एशिया कप 2025 का आयोजन भी दुबई में किया जाए. रिपोर्ट्स की मानें तो अब आगे चल कर भारत-पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली सभी एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित होंगे.
भारत-पाकिस्तान के हो सकते हैं तीन मैच
एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, हॉन्ग-कॉन्ग, अफगानिस्तान और ओमान शामिल हैं. इन सभी टीमों के 4-4 के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. भारत-पाकिस्तान को हमेशा की तरह एक ही ग्रुप में रखा जाएगा. जिससे दोनों टीमों के बीच एक से ज्यादा मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: बिना एक भी मैच जीते बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द
आने वाले एशिया कप का शेड्यूल
एशिया कप 2025- भारत (टी20)
एशिया कप 2027- बांग्लादेश (वनडे)
एशिया कप 2029- पाकिस्तान (टी20)
एशिया कप 2031- श्रीलंका (वनडे)