एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के खेलेगी टीम इंडिया! गेमिंग बिल के बाद मुश्किल में ड्रीम इलेवन
शुभमन गिल
Asia Cup 2025: भारत सरकार ने हाल ही में देश में रियल मनी गेमिंग को बंद कर दिया है. कल 21 अगस्त को राज्य सभा में गेमिंग बिल पास हो गया. अब देश में कोई भी फैंटसी गेम या गैम्बलिंग गेम नहीं चलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल और भारतीय टीम का स्पॉन्सर ‘ड्रीम एलेवन’ अपना रियल मनी गेमिंग ऑपरेशन बंद करने जा रही है. जिसके चलते एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर के खेलती नजर आ सकती है.
रियल मनी गेमिंग होगी बंद
रिपोर्ट्स की मानें तो गेंमिंग बिल के पास होने के बाद ड्रीम एलेवन की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स अपनी रियल मनी गेमिंग को बंद करने जा रही है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भी 20 अगस्त को इसकी जानकारी दे दी है. अब इसका असर भारतीय टीम पर भी देखने को मिल सकता है. ड्रीम एलेवन भारतीय टीम के साथ आईपीएल की भी चीफ स्पॉन्सर है. 2023 में कंपनी ने बीसीसीआई के साथ तीन साल की डील की थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रियल मनी गेमिंग बंद होने के बाद एशिया कप में भारत को बिना स्पॉन्सर के खेलनी पड़े.
क्या है ऑनलान गेंमिंग बिल?
बिल का असर केवल पैसों से जुड़े गेम्स पर पड़ेगा. बैंक और वित्तीय संस्थाओं को ऐसे गेम्स में फंड ट्रांसफर करने से रोका जाएगा, जो असली पैसे से खेले जाते हैं. इससे Dream11, MY11Circle, Khelo Fantasy, WinZO, Games24x7 जैसी फैंटेसी और बेटिंग गेमिंग कंपनियां प्रभावित होंगी. Free Fire Max, BGMI जैसे साधारण ई-स्पोर्ट्स या इन-गेम परचेज वाले गेम्स पर कोई असर नहीं होगा.