India in Olympics: शूटिंग में मनु भाकर से एक और मेडल की उम्मीद, जानें चौथे दिन का शेड्यूल

India in Olympics: मनु भाकर और सरबजोत सिंह से एक बार फिर पदक की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. दोनों ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. 
India in Olympics

India in Olympics

India in Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक केवल एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को पदक दिलाया था. ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला, लेकिन भारतीय एथलीटों ने कई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया. आने वाले दिनों में भारतीय एथलीटों से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबला खेला और अंतिम क्षणों में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल की बदौलत 1-1 से मुकाबला ड्रॉ रहा. टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर इतिहास रच दिया है. उन्होंने वर्ल्ड की 18वें नंबर की फ्रांस की खिलाड़ी को हराकर राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

चौथे दिन पदक की उम्मीदें

ओलंपिक के चौथे दिन (30 जुलाई), भारतीय एथलीटों के पास एक बार फिर पदक जीतने का मौका है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह से एक बार फिर पदक की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. दोनों ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है.  इसके अलावा, कई अन्य भारतीय एथलीट भी विभिन्न खेलों में नॉकआउट राउंड में हिस्सा लेंगे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी आयरलैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेलेगी.

चौथे दिन का शेड्यूल

शूटिंग

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच: भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) vs कोरिया – दिन में 1.00  बजे

ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडइमन – दोपहर 12:30 बजे

ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे

हॉकी

पुरुष पूल बी मैच: भारत vs आयरलैंड – शाम 4:45 बजे

तीरंदाजी

महिला सिंगल 1/32 एलिमिनेशन राउंड: अंकिता भकत (शाम 5:15 बजे) और भजन कौर (शाम 5:30 बजे)
पुरुष सिंगल 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मादेवरा (रात 10:45 बजे)

बैडमिंटन

पुरुष डबल्स (ग्रुप स्टेज): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी vs अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया) शाम 5:30 बजे
महिला डबल्स (ग्रुप स्टेज): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो vs सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया) – शाम 6:20 बजे

मुक्केबाजी

पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघल vs पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया) – शाम 7:15 बजे 

महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया vs नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस) – रात 9:25 बजे

महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार vs येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया) – देर रात 1:20 बजे (31 जुलाई)

यह भी पढ़ें- Olympics 2024: लक्ष्य सेन को झटका, पहली जीत हुई ‘अमान्य’, बैडमिंटन के इस नियम के तहत खेलेंगे दूसरा मैच

ज़रूर पढ़ें