India in Olympics: मेडल्स की हैट-ट्रिक लगाने उतरेंगी मनु भाकर, जानें सातवें दिन भारतीय टीम का शेड्यूल

India in Olympics: छठे दिन स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया और भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 का तीसरा मेडल दिलाया.
India in Olympics

India in Olympics

India in Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत के अभियान का सातवां दिन भी रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है. कई भारतीय खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. छठे दिन स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया और भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 का तीसरा मेडल दिलाया. भारत को अब तक केवल तीन ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. छठे दिन निकहत ज़रीन, प्रवीण जाधव, सात्विक/चिराग और पीवी सिंधु की चुनौती खत्म हो गई.

निशानेबाजी में भारत का सफर जारी रहेगा. मनु भाकर, जिन्होंने पहले ही दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में उतरेंगी. उनसे एक बार फिर पदक की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. इसके अलावा, अनंतजीत सिंह नरुका पुरुषों की स्कीट क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उनका मुकाबला एक कड़े प्रतिद्वंद्वी से होगा. जूडो में तूलिका मान ओलंपिक में अपना पहला मैच खेलेंगी. इनके अलावा, रोइंग में बलराज पंवार, गोल्फ में शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर, सेलिंग में नेत्रा कुमारन और एथलेटिक्स में तेजिंदर सिंह तोर और पारुल चौधरी सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी भी अपने-अपने मुकाबलों में हिस्सा लेंगे.

सातवें दिन भारतीय टीम का शेड्यूल

गोल्फ

पुरुषों के व्यक्तिगत फाइनल्स (दूसरा दौर): शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर – दोपहर 12.30 बजे

शूटिंग

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिजन: ईशा सिंह और मनु भाकर – दोपहर 12.30 बजे 

पुरुषों की स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन: अनंतजीत सिंह नरुका – दोपहर 1.00 बजे 

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैप‍िड: ईशा सिंह और मनु भाकर – दोपहर 3.30 बजे

तीरंदाजी

मिश्रित टीम (1/8 एलीमिनेशन): भारत (धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत) vs इंडोनेशिया – दोपहर 1.19 बजे

नौकायन

पुरुषों का सिंगल स्कल्स फाइनल (फाइनल डी): बलराज पंवार – दोपहर 1.48 बजे

जूडो

महिलाओं का प्लस 78 किग्रा (एलीमिनेशन राउंड ऑफ 32): तूलिका मान vs इडालिस ओर्टिज (क्यूबा) – दोपहर 2.12 बजे

सेलिंग

महिला डिंगी (रेस तीन): नेत्रा कुमानन – दोपहर 3.45 बजे महिला डिंगी (रेस चार): नेत्रा कुमानन – शाम 4.53 बजे पुरुष डिंगी (रेस तीन): विष्णु सरवनन – शाम 7.05 बजे

पुरुष डिंगी (रेस चार): विष्णु सरवनन – रात 8.15 बजे

हॉकी

पुरुष (ग्रुप चरण): भारत vs ऑस्ट्रेलिया – शाम 4.45 बजे

बैडमिंटन

पुरुष सिंगल क्वार्टर फाइनल: लक्ष्य सेन vs चाउ टिएन चेन (चीनी ताइपे) – शाम 6:30 बजे

एथलेटिक्स 

महिला पांच हजार मीटर (हीट एक): अंकिता ध्यानी – रात 9.40 बजे 

महिला पांच हजार मीटर (हीट दो): पारुल चौधरी – रात 10.06 बजे

गोला फेंक 

पुरुष (क्वालिफिकेशन): तेजिंदरपाल सिंह तूर – रात 11.40 बजे

यह भी पढ़ें- Imane Khalif: कौन है ट्रांसजेडर बॉक्सर इमान खलीफा? जिसके ओलंपिक मैच को लेकर मचा बवाल, एलन मस्क ने भी क्या रिएक्ट

ज़रूर पढ़ें