India in Olympics: इतिहास रचने से चूक गईं विनेश फोगाट, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू एक्शन में, देखें पूरा शेड्यूल
India in Olympics: शूटिंग में तीन मेडल जीतने के बाद अब तक भारत ने कोई मेडल नहीं जीता है. विनेश फोगाट के महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में आने के बाद एक मेडल की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब वो भी टूट गई. विनेश फोगाट को ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. यह भारतीय महिला कुश्ती के लिए मुश्किल पल है. उनका सामना अमेरिका की सारा हिल्डब्रांट से होना था. अगर विनेश ये मेडल जीत जातीं तो अभिनव बिंद्रा और नीरज चोपड़ा के बाद व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी होंती, लेकिन अब विनेश फाइनल नहीं खेल पाएंगी.
वहीं वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू भी आज अपना दमखम दिखाएंगी. महिलाओं की 49 किलोग्राम कैटेगरी वेटलिफ्टिंग में वह हिस्सा लेंगी. साथ ही गोल्फ के महिला सिंगल में अदिति अशोक और दीक्षा डागर चुनौती पेश करेंगी. इसके अलावा, भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम जर्मनी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी. सृजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना गिरिश कामथ की तिकड़ी पर देश की उम्मीदें टिकी हैं.
ओलंपिक में आज होने वाले इवेंट
एथलेटिक्स
मिश्रित मैराथन पैदल चाल रिले (पदक चरण): प्रियंका गोस्वामी और सूरज पंवार – सुबह 11.00 बजे
पुरुष ऊंची कूद (क्वालिफिकेशन): सर्वेश कुशारे – दोपहर 1.35 बजे
महिला भाला फेंक (क्वालीफिकेशन): अन्नू रानी – दोपहर 1.55 बजे
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (पहला चरण): ज्योति याराजी (हीट चार) – दोपहर 2.09 बजे
पुरुषों की त्रिकूद (क्वालीफिकेशन): प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटेविडा – रात 10.45 बजे
पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज: अविनाश साबले – देर रात 1.13 बजे
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत : अदिति अशोक और दीक्षा डागर – दोपहर 12.30 बजे
टेबल टेनिस
महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ) vs जर्मनी – दोपहर 1.30 बजे
कुश्ती
महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अंतिम पंघल vs येनेप येटगिल – दोपहर 3.05 बजे
महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा (फाइनल): विनेश फोगाट vs सारा हिल्डब्रांट – रात 11:30 बजे
वेट लिफ्टिंग
महिला 49 किग्रा (मेडल राउंड): सैखोम मीराबाई चानू – रात 11.00 बजे
यह भी पढ़ें- Paris Olympics: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, रेसलिंग के फाइनल में बनाई जगह, कल गोल्ड जीतने उतरेंगी