एडिलेड में हार से भारत की बढ़ी मुश्किलें, WTC रैंकिंग में तीसरे नंबर पर फिसला, जानें क्या हैं समीकरण

WTC: भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए तीनों टेस्ट जीतता है, तो सीरीज 4-1 से जीत कर टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

WTC: एडिलेड ओवल में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ सीरीज अब 1-1 से बराबर है गई है. इस हार के बाद WTC की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला.

भारत जो पहले नंबर पर था, वह अब तीसरे नंबर पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत महत्वपूर्ण रही. अब वह लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर चुका है.

WTC पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव

एडिलेड टेस्ट से पहले भारत का जीत प्रतिशत 61.11 था, और टीम टेबल में पहले स्थान पर थी. लेकिन इस हार के बाद भारत का जीत प्रतिशत घटकर 57.29 हो गया और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने जीत के बाद बड़ा फायदा उठाया और 57.69 प्रतिशत से बढ़कर 60.71 प्रतिशत जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया. साउथ अफ्रीका की टीम, जो 59.26 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, अब टॉप पर पहुंचने की मजबूत दावेदार है.

अभी भी फाइनल की दौड़ में भारत

भारत के लिए WTC के फाइनल में जगह बनाना अब थोड़ा मुश्किल जरूर हो गया है, लेकिन अभी भी टीम के पास मौके हैं. भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अगले तीन मैच खेलने हैं.

3 मैच जीतना: अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए तीनों टेस्ट जीतता है, तो सीरीज 4-1 से जीत कर टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.

3-1 से सीरीज जीतना: भारत अगर सीरीज 3-1 से जीतता है, तो भी उसकी स्थिति मजबूत रहेगी. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ जीतना होगा.

3-2 से जीत: यदि भारत 3-2 से सीरीज जीतता है, तो टीम को श्रीलंका के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 1 टेस्ट ड्रॉ करवाना होगा.

2-2 की बराबरी: यदि सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होती है, तो भारत को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मुकाबलों के परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराकर सीरीज बराबर की

ज़रूर पढ़ें