सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब; ब्रायन लारा की टीम को 6 विकेट से हराकर IML की ट्रॉफी अपने नाम की

सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब जीत लिया. इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की टीम को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के हीरो अंबाती रायडू रहे. उन्होंने 50 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली.
India Masters won the title under the captaincy of Sachin Tendulkar.

सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब जीता.

India Masters vs West Indies Masters Final: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मैच रविवार को इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. नवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए. लेकिन भारत ने 17.1 ओवर में ही 149 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच के हीरो रहे अंबाती रायडू ने 50 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली.

50 हजार प्रशंसकों की मौजूदगी में शानदार प्रदर्शन

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताबी मुकाबला रायपुर के नवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. यहां कप्तान सचिन तेंदुलकर को सपोर्ट करने के लिए लगभग 50 हजार दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे. सचिन की टीम ने हर एक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रायन लारा की टीम को हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का खिताब अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने दिया बड़ा हिंट, जानिए विदेश दौरों पर परिवार को साथ रखने के सवाल पर क्या कहा

पुरानी यादों और खेल भावना के बीच हुआ मुकाबला

रायपुर के खचाखच भरे स्टेडियम में दिग्गजों के बीच खिताबी मुकाबला हुआ. यह मैच पुरानी यादों और खेल भावना के साथ खेला गया. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, इरफान पठान, जेराम टेलर जैसे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच एक एपिक मुकाबला हुआ. हालांकि इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू की शानदार पारी से आसानी से जीत लिया. तेंदुलकर ने छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेली. उन्होंने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए.

कैरिबियाई बल्लेबाज नहीं खेल सके बड़ी पारी

वहीं कैरेबियाई टीम की बात करें तो उनकी तरफ से लेंडल सिमंस और ड्वेन स्मिथ के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. सिमंस ने 41 गेंदों पर 57 रन और स्मिथ ने 35 गेंद पर 45 रन बनाए. भारत की तरफ से विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 26 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं पिछली मैच के हीरो रहे शाहबाज नदीम के खाते में 2 विकेट आए.

इस प्रकार रहीं दोनों टीमें

इंडिया मास्टर्स (प्लेइंग इलेवन): अंबाती रायडू (विकेट कीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी.

वेस्टइंडीज मास्टर्स (प्लेइंग इलेवन): ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), एश्ले नर्स, टिनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल.

ज़रूर पढ़ें