IND vs AUS: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत, नॉक आउट मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका

IND vs AUS: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम के लीग मैच खत्म हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा.
IND vs AUS Semifinal

टीम इंडिया

IND vs AUS: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम के लीग मैच खत्म हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन बारिश के चलते लगातार ओवर कम होते रहे और मैच पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. लेकिन इस नॉक आउट मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है.

सेमीफाइमल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. पहला सेमीफाइमल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच 30 अक्टूबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जाएगा. भारतीय के लिए घरेलू वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे कड़ी चुनौती होने वाली है.

नॉक आउट मैच से पहले टीम को झटका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के खिलाफ प्रतिका रावल को टकने में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. रावल ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में शतक जड़ा था. अब देखना होगा कि सेमीफाइनल से पहले रावल पूरी तरह फिट हो पाती हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘मालूम नहीं, अब ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं…’, सिडनी में कमाल के बाद ROKO का इमोशनल करने वाला बयान

भारत महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री.

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम, हीदर ग्राहम.

ज़रूर पढ़ें