IND vs SA: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव, यशस्वी जायसवाल बाहर, शुभमन गिल की वापसी

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. सबसे बड़ा बदलाव युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर किए जाने और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी का है.
Shubman Gill Yashasvi Jasiwal

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. सबसे बड़ा बदलाव युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर किए जाने और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी का है.

गिल को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिल गया है, जिसके बाद उन्हें टीम में उप-कप्तान के तौर पर शामिल किया गया है. दूसरी ओर, जायसवाल को टी20 टीम से बाहर रखा गया है, भले ही उन्होंने हाल ही में ODI सीरीज के निर्णायक मैच में शानदार शतक जड़ा था.

शुभमन गिल की शानदार वापसी

चोट के कारण टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर रहने के बाद, शुभमन गिल पूरी फिटनेस हासिल कर चुके हैं और उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया है. गिल का वापस आना टीम के लिए एक बड़ी राहत है, खासकर टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को देखते हुए, जहां वह एक प्रमुख बल्लेबाज और टीम लीडर के रूप में देखे जा रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल का बाहर होना

हालिया ODI सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद, यशस्वी जायसवाल को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है. यह फैसला टीम मैनेजमेंट के टी20 विश्व कप प्लान का हिस्सा माना जा रहा है. जायसवाल का बाहर होना दिखाता है कि सेलेक्टर्स अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम पर काम कर रहे हैं.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (C), शुभमन गिल (VC), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), संजू सैमसन (WK), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज बने विराट कोहली, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल

9 दिसंबर (मंगलवार)- कटक
11 दिसंबर (गुरुवार)- न्यू चंडीगढ़
14 दिसंबर (रविवार)- धर्मशाला
17 दिसंबर (बुधवार)- लखनऊ
19 दिसंबर (शुक्रवार)- अहमदाबाद

ज़रूर पढ़ें