IND vs NZ: इंदौर में अब तक अजेय है टीम इंडिया, क्या कीवियों पर कर पाएगी पलटवार?
टीम इंडिया
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल, 18 जनवरी 2026 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. कीवी टीम के लिए यह मुकाबला सबसे बड़ी चुनौती होने वाला है, क्योंकि इंदौर का यह मैदान टीम इंडिया के लिए पिछले दो दशकों से ‘अजेय किला’ रहा है.
इंदौर का होलकर स्टेडियम सिर्फ एक क्रिकेट का मैदान नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लिए जीत की गारंटी है. यहां की मिट्टी में कुछ ऐसा है कि पिछले 20 सालों में भारत ने यहां जो भी वनडे मैच खेला, उसमें जीत ही हासिल की. रिकॉर्ड बुक बताते हैं कि यहाँ अब तक 7 वनडे हुए हैं और सातों बार भारत ने तिरंगा लहराया है.
क्यों है इंदौर का मैदान ‘बल्लेबाजों का स्वर्ग’?
होलकर स्टेडियम को गेंदबाजों के लिए किसी नरक से कम नहीं माना जाता. यहां की स्क्वायर बाउंड्री मात्र 56 से 60 मीटर की है. अगर बल्लेबाज गेंद को थोड़ा भी सही टाइम करता है, तो वह सीधे स्टैंड्स में जाकर गिरती है. इंदौर की पिच अपनी सपाट प्रकृति और ‘ट्रू बाउंस’ के लिए जानी जाती है. यहाँ गेंद बल्ले पर इतनी अच्छी तरह आती है कि बड़े स्कोर बनाना बेहद आसान हो जाता है. यही कारण है कि यहाँ का औसत स्कोर अक्सर 300 के पार रहता है.
शुभमन गिल का ‘होम ग्राउंड’
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में सबकी नजरें शुभमन गिल पर होंगी. गिल के लिए इंदौर का यह मैदान किसी वरदान से कम नहीं है. इसे उनका होम ग्राउंड भी कहा जाता है. क्योंकि इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. उन्होंने यहां खेले पिछले दो मैचों में दो शतक लगाए हैं. उनका यहां का औसत 100 से ऊपर का है.
क्या टूटेगा रिकॉर्ड या जारी रहेगा इंदौर का जादू?
फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. राजकोट में पिछला मैच हारने के बाद भारतीय टीम दबाव में जरूर है, लेकिन होलकर का इतिहास उनके पक्ष में है. इंदौर के फैंस और टीम इंडिया का रिकॉर्ड चीख-चीख कर कह रहा है कि यहां न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं होगी. किस्मत, आंकड़े और फैंस का जोश—सब कुछ भारत के साथ है. अब बस देखना यह है कि क्या कल टीम इंडिया अपना 8-0 का रिकॉर्ड पूरा कर पाएगी?