IND vs NZ: ICC टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ शानदार है न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित ब्रिगेड को दिखाना होगा दम
भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें अब तक शानदार खेल दिखाकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराया. वहीं, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा कर फाइनल में जगह बनाई है.
इस टूर्मानेंट में अब तक दोनों टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं. जिनमें से भारत को 4 और न्यूजीलैंड को 3 मैचों में जीत मिली है. कीवी टीम ने एक मैच भारतीय टीम के खिलाफ ही हारा है. उनका आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. अब देखना होगा कि फाइनल में मैच में कौन जीत हासिल करता है.
भारत पर है न्यूजीलैंड का दबदबा
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को आईसीसी इवेंट्स में कई बार दर्द दिया है. आईसीसी फाइनल मैचों में दो बार भारत और न्यूजीलैंड का सामना हुआ है. दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी है. 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से और 2021 की टेस्ट चैंपियंनशिप फाइनल में 8 विकेट से भारत को मात दी है. न्यूजीलैंड का ये रिकॉर्ड भारत की चिंता बढ़ा सकता है. दोनों टीमें जब भी फाइनल में आमने-सामने आईं हैं तब रिजल्ट भारत के पक्ष में नहीं आया है.
अब तक आईसीसी फाइनल में न्यूजीलैंड
2000 – जीता बनाम भारत (CT)
2009 – हारा बनाम ऑस्ट्रेलिया (CT)
2015 – हारा बनाम ऑस्ट्रेलिया (WC)
2019 – हारा बनाम इंग्लैंड (WC)
2021 – जीता बनाम भारत (WTC)
2021 – हारा बनाम ऑस्ट्रेलिया (T20 WC)
2025 – बनाम भारत (CT)*
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने नॉकआउट में फिर किया ‘चोक’, लगातार 9वां सेमीफाइनल में भी रुठी रही किस्मत