IND vs NZ ODI: टीम इंडिया में बड़े फेरबदल की तैयारी, ईशान किशन की वापसी और ऋषभ पंत की होगी छुट्टी!
ऋषभ पंत और ईशान किशन
IND vs NZ ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम में इस सीरीज के लिए बड़े बदलवा देखने को मिल सकते हैं. मेनेजमेंट अब वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत को बाहर करने और इशान किशन को मौका देने पर विचार कर रहा है.
इशान किशन की तूफानी वापसी
इशान किशन पिछले दो सालों से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन हाल ही में घरेलू क्रिकेटमें उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया है. इशान ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ महज 33 गेंदों में शतक जड़कर अपनी फॉर्म का लोहा मनवाया. इशान न केवल एक आक्रामक ओपनर हैं, बल्कि मध्यक्रम (नंबर 5 या 6) में भी फिट हो सकते हैं, जिससे टीम को बाएं हाथ का एक मजबूत विकल्प मिलता है. उन्हें पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए चुना जा चुका है.
ऋषभ पंत की छुट्टी क्यों?
ऋषभ पंत ने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी पंत टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला. टीम मैनेजमेंट अब केएल राहुल को प्राथमिक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में देख रहा है, जबकि बैकअप के तौर पर इशान किशन की दावेदारी पंत से ज्यादा मजबूत मानी जा रही है.
शुभमन गिल की कप्तानी में वापसी
गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर रहे शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट हैं. वे न केवल टीम में वापसी करेंगे बल्कि वनडे प्रारूप में कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. उनके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली भी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन (दोनों ने शतक जड़े हैं) के बाद टीम में वापस लौटेंगे. वहीं, हार्दिक पांडया और जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप से पहले वर्क लोड मेनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Team India: U19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर)/तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.