IND vs NZ ODI Series: भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के मैच कहां देखें लाइव? इस दिन से शुरू हो रहे मुकाबले, देखिए पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया
IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट की जंग हमेशा से रोमांचक रही है. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. आज इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात.
इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा, दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट और सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरु होंगे.
कहां देखें लाइव मुकाबला?
अगर आप टीवी पर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो भारत में इस सीरीज का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा. आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में देख सकते हैं. अगर आपके पास डीडी फ्री डिश है, तो आप DD Sports पर भी भारत के मैचों का सीधा प्रसारण देख पाएंगे. इसके साथ सभी मैचों को जियो हॉटस्टार की ऐप और वेबसाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सोहेल खान भारत में प्रसिद्ध बीजेजे कोच मिको ह्यतोनेन से लेंगे विशेष प्रशिक्षण, बढ़ेगी देश की ग्लोबल कूडो क्षमता
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर)/तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर