IND vs NZ: पहले ODI के टिकट 8 मिनट में हुए ‘सोल्ड आउट’, इंदौर वनडे के लिए टिकटों की बिक्री इस दिन से होगी शुरू
भारत बनाम न्यूजीलैंड
IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले वनडे के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग विंडो खुलते ही फैंस ने केवल 8 मिनट में पूरा स्टेडियम बुक कर लिया. यह बुंकिंग 11 जनवरी को बडोदरा में होने वाले मैच के लिए थी. सीरीज के पहले मैच के लिए BookMyShow पर सभी टिकट केवल 8 मिनट में सोल्ड आउट
कल से इंदौर में शुरु होगी बुकिंग
अगर आप मध्य प्रदेश से हैं, तो आपके पास इंदौर में होने वाले मुकाबले को स्टेडियम में बैठकर देखने का मौका है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री 3 जनवरी (कल) से शुरू होगी. यह मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा. इसके लिए टिकल की कम से कम कीमत 800 रुपये रखी गई है. टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल जैसे Paytm Insider या BookMyShow से कर सकते हैं.
इंदौर का होलकर स्टेडियम अपनी छोटी बाउंड्री और रनों की बौछार के लिए जाना जाता है. यहां दर्शकों के बैठने की क्षमता सीमित है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इंदौर मैच के टिकट भी पहले वनडे की तरह ही कुछ ही मिनटों में खत्म हो सकते हैं. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए भी कड़े इंतजाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: Team India: U19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर)/तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर