IND vs OMA: भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया, सुपर-4 में पाक से होगी भिड़ंत
संजू सैमसन
IND vs OMA LIVE: एशिया कप 2025 में 12वां मैच भारत और ओमान के बीच खेला गया. भारतीय टीम ने औमान को 21 रन से हराकर लीग स्टेज का शानदार अंत किया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का टारगेट दिया. लेकिन ओमान की टीम केवल 164 रन ही बना सकी और 21 रनों से मैच गवा दिया. भारत के लिए शानदार फिफ्टी लगाने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब भारत का सुपर-4 में अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
For his brisk half-century to power #TeamIndia to 188/8, Sanju Samson bagged the Player of the Match award as India won the match by 21 runs. 👍👍
— BCCI (@BCCI) September 19, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/XAsd5MHdx4#INDvOMA | #AsiaCup2025 | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/6qp6n10ILs
भारत के लिए संजू चमके
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उपकप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पार्टनरशिप बनाई. अभिषेक ने 38 और संजू ने 56 रन की पारी खेली. टीम के लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन टीम ने ओमान को 188 रन का टारगेट दिया. ओमान के लिए जितेन, आमिर और फैसल ने 2-2 विकेट निकाले.
यह भी पढ़ें: IND vs OMA: ओमान के खिलाफ ऐतिहासिक मैच खेलने उतरी टीम इंडिया, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी
ओमान (प्लेइंग इलेवन): आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव