IND vs OMA: भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया, सुपर-4 में पाक से होगी भिड़ंत

Asia Cup 2025: भारत और ओमान के के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीम का टी20 क्रिकेट में आमना-सामना नहीं हुआ है. यह पहला मौका होगा जब दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी.
asia cup 2025

संजू सैमसन

IND vs OMA LIVE: एशिया कप 2025 में 12वां मैच भारत और ओमान के बीच खेला गया. भारतीय टीम ने औमान को 21 रन से हराकर लीग स्टेज का शानदार अंत किया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का टारगेट दिया. लेकिन ओमान की टीम केवल 164 रन ही बना सकी और 21 रनों से मैच गवा दिया. भारत के लिए शानदार फिफ्टी लगाने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब भारत का सुपर-4 में अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

भारत के लिए संजू चमके

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उपकप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पार्टनरशिप बनाई. अभिषेक ने 38 और संजू ने 56 रन की पारी खेली. टीम के लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन टीम ने ओमान को 188 रन का टारगेट दिया. ओमान के लिए जितेन, आमिर और फैसल ने 2-2 विकेट निकाले.

यह भी पढ़ें: IND vs OMA: ओमान के खिलाफ ऐतिहासिक मैच खेलने उतरी टीम इंडिया, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी

ओमान (प्लेइंग इलेवन): आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ज़रूर पढ़ें