IND vs SA Final: आज फाइनल में होगा भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, यहां देखें लाइव एक्शन

IND vs SA Final: आज वुमेंस क्रिकेट को नया चैंपियन मिलेने जा रहा है. वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होने जा रही है. यह फाइनल मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs South Africa Women’s World Cup 2025 Final Live Streaming Details

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA Final: आज वुमेंस क्रिकेट को नया चैंपियन मिलेने जा रहा है. वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होने जा रही है. यह फाइनल मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. 2005 और 2017 के बाद यह तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

भारतीय टीम सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात दी है. इस फाइनल में वुमेंस क्रिकेट को नया चैंपियंन मिलने जा रहा है. क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ने ही पहले यह खिताब नहीं जीता है.

यहां देखें लाइव एक्शन

वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच ऐज दोपहर 3 बजे से शुरु होगा. इसका लाइव एक्शन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. वहीं, आप इसे जियों हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर पाएंगी. इसके अलावा अगर आप फ्री में फाइनल मैच का लुफ्त उठाना चाहते हैं. तो डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Kane Williamson Retirement: क्रिकेट के ‘जेंटलमेन’ केन विलियमसन का टी20 क्रिकेट से संन्यास, शानदार रहा करियर

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेके बॉश/मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसेन, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

ज़रूर पढ़ें