Jay Shah: रोहित की कप्तानी में भारत जीतेगा WTC और चैंपियंस ट्रॉफी, जय शाह ने फिर कर दी भविष्यवाणी

जय शाह ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी.

जय शाह (फोटो- सोशल मीडिया)

Jay Shah On Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने रविवार को बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी.

बता दें कि 29 जून को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. इस जीत की भविष्यवाणी शाह ने कुछ महीने पहले राजकोट में एक कार्यक्रम में कर दी थी. उन्होंने कहा था कि बारबाडोस के मैदान पर रोहित शर्मा भारत का झंडा गाड़ेंगे. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर रोहित शर्मा ने मैदान पर भारत का झंडा भी गाड़ा था. इसी क्रम में अब जय शाह ने फिर से भविष्यवाणी की है कि रोहित की कप्तानी में भारत आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी.

पाकिस्तान में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

वहीं, जय शाह के बयान से ये बात साफ हो गई है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली हुई है. 50 ओवर्स के इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेली गई थी. इसके फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रन के बड़े अंतर से मात दी थी.

ये भी पढ़ेंः हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब… सलमान ने इस अंदाज में दी ‘कैप्टन कूल’ को जन्मदिन की बधाई

शाह ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को दी बधाई

जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर टीम इंडिया को बधाई भी दी है. उन्होंने कहा, “टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं. बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था. जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हारे, नवंबर 2023 में दस जीत के बाद हमने दिल जीत, मगर हम कप नहीं जीत पाए. मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया है.”

ज़रूर पढ़ें