IND vs ENG: मैनचेस्टर में टीम का हिस्सा होंगे Rishabh Pant, सहायक कोच ने किया कन्फर्म
ऋष्भ पंत
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जाएगा. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब मैनचेस्टर टेस्ट में टीम की नजरें वापसी पर होंगी. इसी बीच टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने ऋष्भ पंत को लेकर बढ़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने पंत की वापसी पर बने हुए सस्पेंस को तोड़कर सब साफ कर दिया है.
चौथे टेस्ट की तैयारियों को लेकर मीडिया से बात करते हुए सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा, “ऋष्भ पंत मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे… उन्होंने तीसरे टेस्ट में काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की, और अब उनकी उंगली पर चोट लगने का खतरा और भी कम होता जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह विकेटकीपिंग कर सकें, विकेटकीपिंग स्पष्ट रूप से इस प्रक्रिया का आखिरी चरण है. हम उस दौर से दोबारा नहीं गुजरना चाहते, जहाँ हमें पारी के बीच में ही विकेटकीपर बदलना पड़े. लेकिन उन्होंने आज आराम किया. हम उनकी उंगलियों को यथासंभव आराम देने की कोशिश कर रहे हैं, और उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर में पहले प्रशिक्षण सत्र के लिए पूरी तरह तैयार होंगे.”
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ मामले में आरसीबी पर चलेगा क्रिमिनल केस, कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी
भारत को 22 रन से मिली हार
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम के टॉप ऑर्डर ने सबसे ज्यादा निराश किया. जडेजा ने 61 रन की पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टीम की उम्मीदों को बनाए रखा. लेकिन अंत में सिराज आउट हो गए. जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.