IND vs ENG: दोनों पारियों में टीम इंडिया के निचले क्रम ने किया निराश, अंग्रेजों के सामने कुछ इस तरह सिमटे

चार दिन के खेल के बाद भारत ने केएल राहुल और उपकप्तान ऋष्भ पंत की शतकीय पारियों के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया है.
Team India

टीम इंडिया

IND vs ENG: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. चार दिन के खेल के बाद भारत ने केएल राहुल और उपकप्तान ऋष्भ पंत की शतकीय पारियों के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया है. इस मैच की दोनों पारियों में टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया है.

निचले क्रम ने किया निराश

भारत ने पहली पारी नें 471 और दूसरी पारी में 364 रन बनाए. जिसमें निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान नहीं आया. पहली पारी में 430 से 471 रन तक 4 विकेट गिर गए. वहीं, दूसरी पारी में 335 से 364 तक 4 विकेट गिर गए. दोनों पारियों में भारत के टॉप ऑर्डर ने रन जोड़े. इस तरह अगर इंग्लैंड को देखा जाए तो पहली पारी में 222 पर उनके 4 विकेट गिर थे. इसके बाद उन्होंने कुल 469 रन बना दिए.

इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन

लीड्स टेस्ट में आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन चाहिए. मेजबान टीम के लिए राहत की बात यह है कि उनका एक भी विकेट नहीं गिरा है. इंग्लैंड के पास शानदार मौका है कि वे आसानी से इस टारगेट को चेज कर मैच जीत लें. इंग्लैंड ने अब तक सबसे बड़ा चेज 378 रनों का किया है. वहीं, लीड्स में 359 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है. अब इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए उन्हें एक एतिहासिक रन चेज का अंजाम देना होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 350 रन, क्या भारतीय गेंदबाज पलटेंगे बाजी?

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ज़रूर पढ़ें