Champion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, 20 फरवरी को खेलेगी पहला मैच
रोहित शर्मा और विराट कोहली
Champion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान के कराची में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हो गई है.
भारतीय टीम में हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और हर्षित राणा को वीडियो में देखा जा सकता है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से आ
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah से लेकर Pat Cummins तक…चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं नजर आएंगे ये 10 बड़े नाम