Olympics 2036 की मेजबानी प्रक्रिया पर IOC ने लगाई रोक, 8 महीने पहले भारत ने पेश की थी दावेदारी
Olympics 2036
Olympics 2036: 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के भारत के सपने को आज एक बड़ा झटका लगा है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के एक शीर्ष अधिकारी ने हाल ही में मेजबानी को लेकर होने वाली बैठक को टाल दिया है. जिससे अब भारत मेजबानी पाने के लिए और इंतजार करना होगा. इसमें IOC प्रसिडेंट क्रिस्टी कॉवेंट्री ने मेजबानी सौंपने वाली प्रोसेस को रोकने और समीक्षा करने को कहा है.
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने अभी तक 2036 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के मेज़बान पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है, और यह प्रक्रिया अभी भी अपने शुरुआती चरण में है. IOC की सबसे हालिया कार्यकारी बोर्ड की बैठक 26 जून, 2025 को स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में हुई थी. बताया जा रहा है कि बैठक को भारत की तैयारियां की समीक्षा करने के लिए रोका गया है.
पिछले साल भारत ने पेश किया था दावा
भारत ने औपचारिक रूप से 1 अक्टूबर, 2024 को आईओसी के मेजबान आयोग को एक पत्र लिखकर मेजबानी की रेस में एंट्री मारी थी, जिसमें 2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों दोनों की मेजबानी करने की इच्छा व्यक्त की गई. यह बोली भारत की सांस्कृतिक विविधता, आर्थिक विकास (2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने का अनुमान) और वैश्विक एकता को बढ़ावा देने के लिए “वसुधैव कुटुम्बकम” के दर्शन पर जोर देती है.
यह भी पढ़ें: स्टॉप क्लॉक से लेकर शॉर्ट रन पर पेनाल्टी तक… जल्द क्रिकेट में बदल जाएंगे यह नियम
भारत में पहले कब हुए मल्टीनेशन गेम्स
इससे पहले भारत ने तीन बार बड़े मल्टीनेशन गेम्स का आयोजन किया है. जिसमें 1951 और 1988 के एशियन गेम्स और 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स शामिल हैं. अगर भारत को 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी मिल जाती है, तो पहला आयेजन होगा. इसके लिए भारत ने मल्टी सिटी मेजबानी की पेशकश की है. जिसके तहत भारत के विभिन्न शहरों में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएग. इसके लिए अहमदाबाद, दिल्ली, आगरा, पुणे और भोपाल जैसे शहर शामिल हैं.