भारत के D Gukesh ने रचा इतिहास, 18 साल की उम्र में बने वर्ल्ड चैंपियन
D Gukesh: भारतीय शतरंज के लिए आज गर्व का दिन है. डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. गुकेश शतरंज में वर्ल्ड चैंपियन बन गए है. उन्होंने सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. गुकेश ने डिंग लिरेन को मैच के 14वें और आखिरी गेम में हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.
18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले गुकेश दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. गुकेश से पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव के नाम था. कास्पारोव 1985 में 22 साल की उम्र में अनातोली कार्पोव को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने थे.
वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय
गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दुसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. गुकेश से पहले दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने पांच बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता है. आनंद ने आखिरी बार 2013 में ये खिताब जीता था. अब 11 साल बाद कोई भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बना है.