चाइना ओपन 2025 में रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर टिकी भारत की उम्मीद, लक्ष्य सेन ने किया निराश
रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
China Open 2025: चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में भारतीय शटलरों के सामने अपनी लय हासिल करने की कड़ी चुनौती है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की निगाहें दिग्गज पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर टिकी हैं, जिनसे देश को बड़ी उम्मीदें हैं. युवा लक्ष्य सेन ने सभी को निराश किया है, वे पहली ही राउंड में बाहर हो गए हैं.
पुरुष सिंगल्स में भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय ने शानदार प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है. उन्होंने जापान के कोकी वतनबे के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 8-21, 21-16, 23-21 से जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
सिंग्लस में मिली निराशा
महिला सिंगल्स में भारत को निराशा हाथ लगी है. युवा खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा. युवा स्टार लक्ष्य सेन पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गए. लक्ष्य का सामना चीनी खिलाड़ी ली शिफांग से हुआ, जहां उन्होंने पहला गेम 21-14 से अपने नाम किया. इस जीत ने भारतीय प्रशंसकों में उम्मीद जगाई थी, लेकिन अगले दो गेम में लक्ष्य अपनी लय कायम नहीं रख सके. दूसरा गेम 22-24 से बेहद करीबी अंतर से हारने के बाद तीसरा गेम 12-21 से गंवाना उनके लिए निराशाजनक रहा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, बशीर की जगह लियाम डॉसन को मिला मौका
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
चाइना ओपन में भारत की ओर से अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. महिला सिंगल्स में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु से देश को बड़ी उम्मीदें हैं. सिंधु अपने अनुभव और आक्रामक खेल के लिए जानी जाती हैं. पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भारत की सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है. इस जोड़ी ने हाल के वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं.