भारत की जीत पर 75 साल के Sunil Gavaskar का दिखा अलग अंदाज, बच्चों की तरह ग्राउंड पर लगे नाचने, Video

Sunil Gavaskar Video: फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपना बनाया है. इस जीत की खुशी इतनी हुई कि स्टेडियम में मौजूद हर भारतीय झूमता नजर आया. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी ग्राउंड पर जीत की खुशी मनाई। इस दौरान वह बच्चों की तरह डांस करते दिखे.
Sunil Gavaskar

बच्चों की तरह डांस करते दिखे 75 साल के सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar Video: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद कल यानी रविवार का दिन इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया है. क्रिकेट प्रेमियों के कल का दिन ऐतिहासिक रहा. भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर सभी को खुश कर दिया. इस ट्रॉफी का इतंजार सभी भारतीयों को था.

फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपना बनाया है. इस जीत की खुशी इतनी हुई कि स्टेडियम में मौजूद हर भारतीय झूमता नजर आया. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी ग्राउंड पर जीत की खुशी मनाई. इस दौरान वह बच्चों की तरह डांस करते दिखे.

सुनील गावस्कर बने बच्चे

भारत की जीत पर जहां पूरा स्टेडियम जश्न बना रहा था, वहीं ग्राउंड पर मौजूद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटटर सुनील गवास्कर ग्राउंड पर झूम उठे. जब टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ जीत का जश्न मना रही थी, तो स्टेज के ठीक सामने खड़े दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर खुद को रोक नहीं पाए और अपने एनर्जेटिक अंदाज में डांस करने लगे. 75 साल के गावस्कर का ये अनोखा अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

पंड्या के साथ सिद्धू की किया डांस

भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर स्टेडियम में कुछ नजारे बेहद खास दिखे. मैच खत्म होते ही नवजोत सिंह सिद्धू और हार्दिक पांड्या ने साथ में जोरदार भांगड़ा किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. सिद्धू पाजी का यह एनर्जेटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आया.

यह भी पढ़ें: LIVE: राज्यसभा के उपसभापति ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाई, 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्रवाई

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. फाइनल मैच में कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 76 रनों की अहम पारी खेली. उनकी इस पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और भारत को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रोहित को इस मैच में अपनी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला.

ज़रूर पढ़ें