CSK vs RCB, IPL 2024: बेंगलुरु में आज ‘महा मुकाबला’… किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, किसका थमेगा सफर?

IPL 2024: आरसीबी का नेट रन रेट +0.387 का है जबकि सीएसके का नेट रन रेट +0.528 का. आसान भाषा में समझें तो अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है तो उन्हें सीएसके को कम से कम 18 रन से हराना होगा.

बेंगलुरु में आज 'महा मुकाबला'

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट का 68वां मुकाबला शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाना है. बता दें कि इसी मैच के जरिए प्लेऑफ के लिए चौथी टीम क्वालीफाई करेगी.

किसके ज्यादा चांस?

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके को नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे बस आरसीबी को हराने की जरूरत है. लेकिन अगर आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे जीत के साथ-साथ नेट रन रेट का भी विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. फिलहाल आरसीबी का नेट रन रेट +0.387 का है जबकि सीएसके का नेट रन रेट +0.528 है. आसान भाषा में समझें तो अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है तो उन्हें सीएसके को कम से कम 18 रन से हराना होगा. वहीं, सीएसके अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो आरसीबी को टारगेट 18.1 ओवर में चेज करना होगा.

मैच में बारिश डालेगी खलल!

प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए सीएसके और आरसीबी बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मैच शाम 7ः30 बजे से खेला जाना है. बेंगलुरु में शनिवार सुबह धूप निकली है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शाम को बारिश के आसार है. वहीं, बेंगलुरु में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे गौतम गंभीर? BCCI ने किया संपर्क, खत्म हो रहा है द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा.

इन टीमों ने कटाया प्लेऑफ का टिकट

कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता टॉप पर हैं. वहीं, राजस्थान दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर हैं.

ज़रूर पढ़ें