IPL 2024: ‘…रोहित शर्मा कर सकते हैं CSK की कप्तानी’, भारतीय कप्तान को मिला चेन्नई में शामिल होने का ऑफर, जानें किस खिलाड़ी के दावे से मची सनसनी
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. बता दें कि उन्हें मुंबई इंडियंस ने कप्तानी के दायित्व से मुक्त कर दिया है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले अंबति रायडू?
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके अंबाती रायुडू भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सीएसके के लिए खेलते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एमएस धोनी के रिटायरमेंट लेने पर शर्मा सीएसके की कप्तानी भी कर सकते हैं. न्यूज़ 24 को दिए एक इंटरव्यू में रायडू ने कहा, “मैं रोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते देखना चाहता हूं. अगर एमएस धोनी रिटायर होते हैं तो वह टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं. सीएसके में वह कप्तानी करेंगे या नहीं, ये उनपर निर्भर रहेगा. यह काफी अच्छा होगा यदि वह सीएसके के लिए खेलें और वहां भी जीत सकें.”
ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर सामने आया ये अपडेट
रायुडू ने कहा कि रोहित शर्मा अगर चाहे तो अगले 5-6 साल तक आईपीएल खेल सकते हैं. आपको बता दें कि शर्मा आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 243 मैचों में 6211 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस ने पांड्या को बनाया कप्तान
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी के दायित्व से मुक्त कर दिया है. मुंबई ने हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए कप्तान नियुक्त किया है. पांड्या को आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. फिर नई टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया था. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात पहले सीजन में चैंपियन बनी, वहीं दूसरे में उपविजेता रही.
IPL का शेड्यूल
- 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
- 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
- 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
- 24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
- 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
- 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- 28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
- 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
- 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
- 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
- 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
- 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
- 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
- 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
- 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ, शाम 7.30 बजे