IPL 2024 में धमाल मचाते हुए दिखेंगे यूपी के ये 5 लड़के, CSK के साथ एक खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू!

IPL 2024:  22 मार्च से आईपीएल 2024 का  शानदार आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
IPL 2024

यूपी के ये 5 खिलाड़ी आईपीएल 2024 में मचाएंगे धमाल

IPL 2024:  22 मार्च से आईपीएल 2024 का  शानदार आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. जिसका क्रिकेट फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार भी 10 टीमें शामिल हो रही हैं. इन टीमों में भारत के अलावा कई  विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. देशभर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने अभी आईपीएल का हाफ शेड्यूल जारी किया है. ऐसे में खबर ये भी है कि बाकि के मैच भारत से बाहर आयोजित की जा सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है.

साल 2008 में शुरू हुए इंडियन प्रीमयर लीग का यह 17वां संस्करण है. इस बार का आईपीएल कई मायने में खास होने वाला है. क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि यह आईपीएल सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. वहीं, आईपीएल के सबसे सफल टीमों के लिस्ट में शामिल मुंबई इंडियंस इस बार रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब के लिए दावेदारी पेश करेगी.

ये भी पढ़ें- Ravichandran Ashwin: अश्विन को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया की कप्तानी? दिग्गज स्पिनर ने खुद बताई वजह

यूपी के वो पांच खिलाड़ी जो IPL 2024 में बिखरेंगे जलवा

आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों की निलामी हुई. जिसमें उत्तर प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों पर खूब बोली लगी. अब जब कुछ ही दिनों बाद  IPL शुरु होने वाला है. तो आइए जानते उत्तर प्रदेश के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो इस बार आईपीएल में कमाल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं.

1. रिंकू सिंह

पिछले साल खेले गए आईपीएल में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने इतिहास रच दिया था. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने हारी हुई बाजी जीतकर केकेआर के झोली में डाली दी.  जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए देखा गया. अब इस बार भी क्रिकेट फैंस की निगाहें रिंकू सिंह पर रहेगी.

2. शिवम मावी

आईपीएल (IPL) 2024 की नीलामी में तेज गेंदबाज शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 6.40 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें टीम में शामिल किया है. इससे पहले वह गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेल रहे थे. गुजरात टाइटंस से पहले लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े रहे. शिवम भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू भी कर चुके हैं.

3. यशस्वी जायसवाल

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से ताल्लुक रखने वाले यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 712 रन बनाए थे. जिसमें दो दोहरे शतक भी लगाए थे. पिछले सीजन आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी बनाकर उन्होंने अपने नाम का रिकॉर्ड दर्ज कराया था. जायसवाल आगामी आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.

4.समीर रिजवी 

यूपी के मेरठ के रहने वाले समीर रिजवी को पहली बार आईपीएल में मौका मिला है. दिसंबर 2023 में दुबई में हुए आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने समीर रिजवी पर 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई. समीर रिजवी ने घरेलू क्रिकेट में यूपी की टीम के लिए कई अहम पारियां खेलीं हैं. इस सीजन वह अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं.

5. कुलदीप यादव

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले कुलदीप यादव वर्ल्ड क्रिकेट में चाइनामैन के नाम से मशहूर हैं. इनकी फिरकी जब घुमती है तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ जाती हैं. कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं.  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन उन पर सभी की निगाहें रहेंगी.

ज़रूर पढ़ें